g पुनर्नवा के फायदे : - पुनर्नवा भारत के लगभग सभी राज्यों में पाए जाने वाला वन औषधि है इसके छोटे-छोटे फूल हल्के गुलाबी रंग के होते हैं जैसा किसके नाम से ही पता चलता है पुनर्नवा का मतलब फिर से नया, पुनर्नवा के फायदे अनेको है। यह जमीन पर फैलने वाली छोटी लताओं जैसे खाली जमीन पर सड़क के किनारे स्वयं उग जाते हैं गर्मियों में सुख जाते हैं पर वर्षा ऋतु में पुनः इनके जड़ से नई शाखाएं निकल आती हैं पुनर्नवा का पौधा अनेक वर्षों तक जीवित रहता है । पुनर्नवा का पंचांग (पूरा पौधा) दवा के काम में आता है पुनर्नवा की जड़ और तने सहित उसको पानी में खौला कर उस पानी से आंखों को धोने से आंखों की रोशनी वापस आती है पुनर्नवा की जड़ का चूर्ण आधा ग्राम सुबह-शाम शहद के साथ 10 दिनों तक लेने से निम्न रक्तचाप स्वाभाविक हो जाती है कभी-कभी घबराहट , चिंता इत्यादि मानसिक कारणों से हृदय में भारीपन महसूस होता है या अचानक धड़कन बढ़ जाती है ऐसी स्थिति में पुनर्नवा का रस दो चम्मच सुबह-शाम लेने से लाभ होता है कुष्ठ रोग, दूषित घाव पुनर्नवा के पंचांग को पानी में अच्छी तरह उबालकर उस पानी से घाव...
Ayurved upchar grih
Information about Medicinal trees and plants. treatment of simple and complicated disease. Based on Ayurveda for family.